भारत-ए महिला हॉकी टीम ने फ्रांस-ए को 2-0 से हराया, 3-1 से जीती सीरीज
- भारत-ए महिला हॉकी टीम ने सीरीज के चौथे मैच में फ्रांस-ए को 2-0 से हराया
- भारतीय टीम ने चार मैचों की सीरीज 3-1 से जीती
- सीरीज में भारत की मुमताज खान हाईएस्ट गोल स्कोरर रहीं
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। भारत-ए महिला हॉकी टीम ने पद्मश्री मोहम्मद शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में बुधवार को खेले गए मैच सीरीज के चौथे मैच में फ्रांस-ए को 2-0 से हराया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने चार मैचों की सीरीज में 3-1 से जीत दर्ज की। भारतीय टीम की इस सीरीज में यह लगातार तीसरी जीत है। इससे पहले भारत ने फ्रांस को सीरीज के दूसरे मैच में 3-2 और तीसरे मैच में 2-0 से मात दी थी। वहीं, फ्रांस ने सीरीज का पहला मैच जीता था। पहले मैच में फ्रांस ने भारत को 1-0 से हराया था। चौथे मैच में भारतीय टीम के लिए ज्योति ने 26वें और गगनदीप कौर ने 32वें मिनट में गोल दागे।
FT: India "A" Women end the four-match series against @FF_Hockey on a high as they win the conclusive match of the tour with a scoreline of 2-0. India seal the series 3-1 to emerge victorious!#IndiaKaGame #INDvFRA pic.twitter.com/gfQv9faZB7
— Hockey India (@TheHockeyIndia) February 13, 2019
मैच में दोनों टीमें पहले क्वार्टर में गोल नहीं कर पाईं। दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने फ्रांस पर लगातार अक्रमण किए। भारतीय टीम के लिए पहला गोल 26वें मिनट में 19 वर्षीय ज्योति ने किया और टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद तीसरे क्वार्टर में 32वें मिनट में भारतीय टीम को पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिस पर 19 साल की गगनदीप ने गोल दागकर टीम को 2-0 से आगे कर दिया। मैच के चौथा और अंतिम क्वार्टर भी गोलरहित रहा और भारत-ए ने 2-0 से मैच जीत और सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया। सीरीज में भारत की मुमताज खान ने सबसे ज्यादा गोल किए।
Young gun Mumtaz Khan who helped the Junior Women’s Hockey Team win Silver at Youth Olympics 2018 was an all-out performer in the India ‘A’ v France ‘A’ campaign netting 2 goals to power India to win the series 3-1. She was adjudged the highest goal scorer.#IndiaKaGame #INDvFRA pic.twitter.com/7y212Pt55U
— Hockey India (@TheHockeyIndia) February 14, 2019
Created On :   14 Feb 2019 11:48 AM IST