FIFA Rankings: फीफा की ताजा विश्व रैंकिंग में भारत 1 स्थान नीचे लुढ़का

India slips 1 place in FIFAs latest world rankings
FIFA Rankings: फीफा की ताजा विश्व रैंकिंग में भारत 1 स्थान नीचे लुढ़का
FIFA Rankings: फीफा की ताजा विश्व रैंकिंग में भारत 1 स्थान नीचे लुढ़का
हाईलाइट
  • फीफा की ताजा विश्व रैंकिंग में भारत 1 स्थान नीचे लुढ़का

डिजिटल डेस्क, ज्यूरिख। भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम गुरुवार को जारी फीफा की ताजा विश्व रैंकिंग में एक स्थान नीचे लुढ़ककर 109वें नंबर पर पहुंच गई है। भारत के 1187 प्वाइंट्स है और उसने पिछली बार जुलाई में अपडेट हुई रैंकिंग के बाद से न तो एक भी अंक गंवाया है और न ही एक भी अंक हासिल किया है।

भारतीय टीम नवंबर 2019 से जुलाई 2020 तक 108वें स्थान पर थी। हालांकि इस साल अगस्त में फीफा की रैंकिंग जारी नहीं की गई थी। भारत ने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल नवंबर में मस्कट में ओमान के खिलाफ खेला था, जहां उसे 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था।

भारत को अब अगले साल 31 मार्च को ताजिकिस्तान के खिलाफ अपना दोस्ताना मैच खेलना है। हालांकि मैच कहां खेला जाएगा, अभी यह तय नहीं हुआ है। इस बीच, बेल्जियम पहले पर कायम है जबकि फ्रांस और ब्राजील क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर है। इंग्लैंड चौथे तथा पुर्तगाल पांचवें नंबर पर पहुंचने में सफल रहा है।

Created On :   17 Sept 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story