ACT Hockey 2018 : भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से हराया
- भारत ने अपने दूसरे मुकाबले में चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 3-1 अंतर से करारी शिकस्त दी है।
- मैच में गोल मनप्रीत पवार(24')
- मनदीप सिंह(33')
- दिलप्रीत सिंह(44') ने गोल किए।
डिजिटल डेस्क, मसकट। Asian Champions Trophy Hockey 2018 में भारत ने अपने दूसरे मुकाबले में चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 3-1 अंतर से करारी शिकस्त दी है। भारत के लिए मैच में गोल मनप्रीत पवार (24"), मनदीप सिंह (33"), दिलप्रीत सिंह (44") ने गोल किए। पाकिस्तान के लिए एकलौता गोल इरफान जूनियर(1") ने किया। भारतीय टीम की ये लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले भारत ने अपने पहले मुकाबले में मेजबान ओमान को 11-0 के अंतर से मात दी थी। भारतीय हॉकी टीम ने अपने शानदार खेल का सिलसिला दूसरे मैच में भी जारी रखा।
बता दें कि मैच शुरू होने के साथ ही पाकिस्तान ने शानदार खेल दिखाया था और भारत पर 1 गोल की बढ़त बना ली थी। पाकिस्तान को पहले ही मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर मिला था, जिसका पूरा फायदा उठाते हुए मोहम्मद इरफान जूनियर ने बॉल को गोल पोस्ट में पहुंचा दिया था। इसके बाद 1-0 से पिछड़ रही भारतीय टीम को कप्तान मनप्रीत पवार ने संभाला और 24वें मिनट में गोल दागकर टीम को मुकाबले में बराबरी पर ला दिया था।
FT| A commendable effort by the Indian Men"s Hockey Team saw them beat arch-rivals Pakistan by a goal margin of 3-1, in spite of trailing in the first quarter in this blockbuster clash of the Hero Asian Champions Trophy 2018 on 20th October.#IndiaKaGame #HeroACT2018 #INDvPAK pic.twitter.com/g7sq5mGmVX
— Hockey India (@TheHockeyIndia) October 20, 2018
पाकिस्तान ने मैच के पहले ही मिनट में पनेल्टी कॉर्नर के जरिए जो पहला गोल किया था, उसके बाद पूरे मैच में वह एक भी गोल नहीं कर सका। मगर भारत की ओर से पहला गोल कप्तान मनप्रीत पवार ने 24वें मिनट में दागा। उसके बाद 33वें मिनट में भारत के मनदीप सिंह को सर्किल में गेंद मिली, जिसे उन्होंने शानदार अंदाज में गोल पोस्ट के अंदर भेज दिया। जबकि तीसरा गोल 42 वें मिनट में दिलप्रीत कौर ने किया। इस गोल के साथ भारत ने पाकिस्तान पर 3-1 की विजयी बढ़त बना ली थी।
Created On :   21 Oct 2018 12:47 AM IST