आस्ट्रेलिया में स्मिथ और वार्नर के टीम में न होने से जीता था भारत : वकार
By - Bhaskar Hindi |7 April 2020 4:28 AM IST
आस्ट्रेलिया में स्मिथ और वार्नर के टीम में न होने से जीता था भारत : वकार
डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस का मानना है कि भारत 2018 में आस्ट्रेलिया में इसलिए जीत सका क्योंकि उस समय मेजबान टीम के पास स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर नहीं थे। वकार ने स्थानीय पत्रकारों से वीडियो कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, मैं भारत से किसी तरह की श्रेय नहीं लेना चाहता हूं।
उन्होंने अच्छा खेला था और वह बेहद शानदार टीम है। लेकिन हां, इसमें कोई शक नहीं है कि जब वो आस्ट्रेलिया में जीते तो आस्ट्रेलिया टीम बुरे दौर से गुजर रही थी। ड्रेसिंग रूम में भी समस्याएं थीं। उनकी टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर नहीं थे। स्मिथ और वार्नर उस समय बॉल टेम्परिंग के कारण लगे प्रतिबंध के चलते टीम से बाहर चल रहे थे।
Created On :   6 April 2020 9:30 PM IST
Next Story