भारतीय शतरंज ओलम्पियाड खिलाड़ियों को इंटरनेट कनेक्शन को लेकर नहीं दी गई चेतावनी

Indian chess Olympiad players were not warned about internet connection
भारतीय शतरंज ओलम्पियाड खिलाड़ियों को इंटरनेट कनेक्शन को लेकर नहीं दी गई चेतावनी
भारतीय शतरंज ओलम्पियाड खिलाड़ियों को इंटरनेट कनेक्शन को लेकर नहीं दी गई चेतावनी

चेन्नई, 26 अगस्त (आईएएनएस)। फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलम्पियाड में इंटरनेट समस्या की वजह से हारने वाले भारतीय खिलाड़ियों को इस संबंध में कोई चेतावनी नहीं दी गई थी। इस मामले से संबंध रखने वाले शख्स ने इस बात की जानकारी दी। इंटरनेटस समस्या के कारण विदित संतोष गुजराती और के.हम्पी मंगोलिया से अपना मैच हार गए थे और इससे पहले दिव्या देशमुख भी अपना मैच हार गई थीं। टूर्नामेंट के नियमों के मुताबिक, खिलाड़ी को इंटरनेट समस्या के संबंध में पहली और आखिरी चेतावनी दो मिनट के लिए दी जाती है।

अगर इंटरनेट समस्या के कारण दूसरी बार दो मिनट या उससे कम की दिक्कत आती है, तो उसे पीला कार्ड मिलता है जबकि दूसरी बार पीला कार्ड मिलने पर लाल कार्ड दे दिया जाता है। मामले से संबंध रखने वाले सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर आईएएनएस से कहा, इंटरनेट समस्या कुछ सेकेंड के लिए थी, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों को इस संबंध में किसी तरह की चेतावनी नहीं मिली। कई और ऐसे पैमाने हैं जहां खिलाड़ियों को पहली और आखिरी चेतावनी, पीला कार्ड और लाल कार्ड दिया जाता है और यहां तक की बैन भी लगाया जाता है। भारतीय टीम ने हालांकि अपनी इंटरनेट व्यवस्था को और मजबूत कर लिया है।

 

Created On :   26 Aug 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story