भारतीय फुटबॉल को आगे बढ़ने के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच की जरूरत : टिम काहिल

Indian football needs more and more matches to progress: Tim Cahill
भारतीय फुटबॉल को आगे बढ़ने के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच की जरूरत : टिम काहिल
भारतीय फुटबॉल को आगे बढ़ने के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच की जरूरत : टिम काहिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी और इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम जमशेदपुर एफसी के स्ट्राइकर टिम काहिल को लगता है कि भारतीय फुटबॉल के युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का उपयोग सही तरह से तभी कर सकते हैं, जब उन्हें इसे दिखाने का सही तरह से मौके मिले।

आईएसएल में 2018-19 सीजन में जमशेदपुर एफसी से खेलने के बाद काहिल ने अपने करियर को अलविदा कह दिया था। उन्होंने कहा है कि उनके अनुभव ने इस बात को बताया है कि भारत के पास महाद्वपीय स्तर और विश्व स्तर पर अच्छा करने का दम है।

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) की आधिकारिक वेबसाइट पर काहिल के हवाले से लिखा गया है, भारतीय प्रतिभा को ज्यादा मैच चाहिए, उन्हें लगातार खेलना चाहिए और प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए और जब वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मैच खेलें तो आप देख सकते हैं कि वो दबाव झेल सकते हैं।

जमशेदपुर के साथ काहिल का कार्यकाल चोट के कारण सिर्फ 11 मैचों का ही रह गया था। हालांकि वह अपने अनुभव से खुश हैं।

काहिल ने कहा, यह शानदार था। मैंने हर एक पल का लुत्फ उठाया। मैं साथ ही पूरे समुदाय और टीम के मालिक टाटा ग्रुप के काफी करीब था। एक सबसे अच्छी चीज संस्था और क्लब में थी, वो यह कि हमने जो किया, अपने प्रशंसकों के लिए किया था।

 

Created On :   28 Jun 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story