तजाकिस्तान के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलेगी भारतीय फुटबाल टीम

Indian football team will play friendly against Tajikistan
तजाकिस्तान के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलेगी भारतीय फुटबाल टीम
तजाकिस्तान के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलेगी भारतीय फुटबाल टीम
हाईलाइट
  • तजाकिस्तान के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलेगी भारतीय फुटबाल टीम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय पुरुष फुटबाल टीम 31 मार्च को तजाकिस्तान के खिलाफ घर से बाहर दोस्ताना मैच खेलेगी। मैच के स्थल का ऐलान बाद में किया जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच पिछले साल गुजरात के अहमदाबाद के इका एरेना में इंटरकोंटिनेनटल कप में मैच खेला गया था। इस मैच में भारत 2-0 से आगे थी,लेकिन अंत में उसे 2-4 से हार झेलनी पड़ी थी।

भारतीय टीम के कोच इगोर स्टीमाक ने कहा, तजाकिस्तान एशिया की अच्छी टीम है और हमें उनसे कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है। जून में होने वाले अंतिम दो क्वालीफायर्स से पहले यह मैच हमें अपने आप को परखने का मौका देगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि हम अपने खेल में कितना आगे बढ़े हैं। इन दोनों टीमों के बीच 14 नवंबर 2019 को भी तजाकिस्तान के सेंट्रल रिपब्लिकन स्टेडियम में मैच खेला गया था। स्टीमाक ने कहा, तजाकिस्तान में हमें जो समर्थन मिला था वो काबिलेतारीफ था और एक बार फिर वहां जाकर खेलना पसंद करेंगे।

 

Created On :   28 Feb 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story