भारतीय टीम अंडर-17 फीफा विश्व कप के लिए कर सकती है क्वालीफाई : विक्रम सिंह

Indian team can qualify for U-17 FIFA World Cup: Vikram Singh
भारतीय टीम अंडर-17 फीफा विश्व कप के लिए कर सकती है क्वालीफाई : विक्रम सिंह
भारतीय टीम अंडर-17 फीफा विश्व कप के लिए कर सकती है क्वालीफाई : विक्रम सिंह
हाईलाइट
  • भारतीय टीम अंडर-17 फीफा विश्व कप के लिए कर सकती है क्वालीफाई : विक्रम सिंह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की अंडर-16 टीम के पूर्व कप्तान विक्रम प्रताप सिंह को लगता है कि कोच बिबियानो फर्नाडेज के मार्गदर्शन में तैयारी कर रही देश की मौजूदा अंडर-16 टीम फीफा अंडर-17 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने का दम रखती है। विक्रम ने कहा मौजूदा टीम उनकी टीम से बेहतर है जो दो साल पहले डायरेक्ट क्वालीफाई करने से 90 मिनट से चूक गई थी। एआईएफएफ डॉट टीवी से बात करते हुए विक्रम ने कहा, मैंने मौजूदा अंडर-16 टीम देखी है और मुझे लगता है कि वह हमसे बेहतर हैं। यह टीम जैसा प्रदर्शन कर रही है वैसा करती रही तो वह अंडर-17 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं।

एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप-2018 में टीम को क्वार्टर फाइनल में ले जाने वाले विक्रम ने कहा, युवा स्तर पर काफी काम किया जाना है। मुझे लगता है कि हमारी अंडर-16 टीम एएफसी चैम्पियनशिप के लिए हर बार क्वालीफाई करती रहेगी और उम्मीद है कि हम जल्दी विश्व कप खेलेंगे। मौजूदा खिलाड़ियों का गेंद पर अच्छा नियंत्रण है। उनको देख अच्छा लगता है।

Created On :   28 Oct 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story