इंटर मिलान ने सेम्पडोरिया को 2-1 से दी मात
डिजिटल डेस्क, रोम। इटालियन क्लब इंटर मिलान ने लीग में अपनी विजयी शुरूआत करते हुए सेम्पडोरिया को 2-1 से हरा दिया। इस जीत के बाद मिलान और जुवेंटस के बीच मात्र छह अंकों का ही फासला रह गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को खेले गए इस मुकाबले में क्रिस्टियन एरिकसेन ने मैच शुरू होते ही गोल दाग दिया। लेकिन रेफरी ने उनके इस गोल को आफ साइड करार दे दिया।
मेजबान मिलान ने इसके बाद 10वें मिनट में ही गोल करके अपना खाता खोल लिया। टीम के लिए यह गोल रोमेलु लुकाकु ने दागा। मिलान ने इसके बाद 32वें मिनट में लौटारो मार्टिनेज के गोल की मदद से स्कोर 2-1 कर लिया। मैच के दूसरे हाफ में सेम्पोडोरिया ने हालांकि 52वें मिट में गोल करके अपना खाता खोला। लेकिन टीम बाद में और कोई गोल नहीं कर सकी और उसे एक गोल के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
Created On :   22 Jun 2020 5:31 PM IST