फुटबॉल: इंटर मिलान ने ईकार्डी के पीएसजी जाने की पुष्टि की
By - Bhaskar Hindi |1 Jun 2020 5:07 AM IST
फुटबॉल: इंटर मिलान ने ईकार्डी के पीएसजी जाने की पुष्टि की
डिजिटल डेस्क, पेरिस। फ्रांस के फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने अर्जेटीना की माउरो इकार्डी के साथ करार कर लिया है। पीएसजी ने स्ट्राइकर के साथ स्थायी करार किया है और वह क्लब के साथ 2024 तक रहेंगे। इकार्डी इटली के क्लब इंटर मिलान से पीएसजी में आ रहे हैं। इंटर मिलान ने अपनी वेबसाइट पर इस बात की जानकारी दी। वह क्लब के साथ छह साल तक रहे। क्लब ने इसके लिए खिलाड़ी का शुक्रिया अदा किया है।
इकार्डी की 2019-20 की फॉर्म ने पीएसजी को उन पर भारी भरकम रकम खत्म करने के लिए मजबूर किया। वेबसाइट ईएसपीएन के मुताबिक, पीएसजी ने 50 करोड़ यूरो के अलावा साथ करोड़ यूरो देने को तैयार हो गई ताकि वह लोन डील को स्थायी करार में बदल सके।
Created On :   31 May 2020 8:30 PM IST
Tags
Next Story