मेसी से रोनाल्डो से भी बड़ा करार करने के बारे में सोच रहा इंटर मिलान : रिपोर्ट
डिजिटल डेस्क, रोम। स्पेन के फुटबाल क्लब बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी के क्लब से जाने और इटली सेरी-ए के क्लब इंटर मिलान जाने की चचार्एं अर्जेंटीना की राजधानी में जोरों पर हैं। गाजेटा डेलो स्पोर्ट के मुताबिक, इंटर मिलान के मालिक मेसी के साथ चार साल का करार करने के इच्छुक हैं और इसके लिए वह मेसी को 50 मिलियन यूरो हर साल देने को तैयार हैं। मेसी का स्पेनिश क्लब के साथ मौजूदा करार 2021 के अंत में खत्म हो रहा है, और इसके बाद वह क्लब को फ्री में छोड़ सकते हैं।
अगर इंटर मिलान का प्लान काम कर जाता है तो मेसी अपने प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टियानो रोनाल्डो से ज्यादा कमाई करेंगे। रोनाल्डो को सेरी-ए चैम्पियन जुवेंतस से 31 मिलियन यूरो हर साल मिलते हैं। बार्सिलोना ने इस साल 2016-17 के बाद से पहली बार स्पेनिश लीग का खिताब गंवाया है। इस हार से वह घबरा गए थे और उन्होंने कहा था कि उनकी टीम कमजोर टीम है।
Created On :   1 Aug 2020 5:31 PM IST