फुटबॉल: टोरिनो को हराकर दूसरे स्थान पर पहुंचा इंटर मिलान

Inter Milan reached second place after defeating Torino
फुटबॉल: टोरिनो को हराकर दूसरे स्थान पर पहुंचा इंटर मिलान
फुटबॉल: टोरिनो को हराकर दूसरे स्थान पर पहुंचा इंटर मिलान
हाईलाइट
  • टोरिनो को हराकर दूसरे स्थान पर पहुंचा इंटर मिलान

डिजिटल डेस्क, रोम। इटालियन क्लब एसी मिलान ने सेरी-ए लीग में अपना अजेयक्रम जारी रखते हुए टोरिनो को 3-1 से हराकर लीग में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, टोरिनो के लिए आंद्रिया बेलोटी ने 17वें मिनट में गोलकीपर समीर हैंडानोविच की गलती का फायदा उठाकर गोल दाग दिया और टोरिनो ने इस बढ़त को हाफ टाइम तक कायम रखा।

हाफ टाइम के बाद एश्ले यंग ने 48वें मिनट में गोल करके इंटर मिलान को बराबरी पर ला दिया और फिर डिएगो गोडिन ने 51वें मिनट में गोल करके मिलान को आगे कर दिया। इसके बाद लौटरो मार्टिनेज ने 61वें मिनट में मिलान का तीसरा गोल करके उसके टोरिनो पर 3-1 की जीत दिला दी। इस जीत से इंटर मिलान की टीम अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है और उसके 68 अंक हो गए हैं। लाजियो के भी 68 अंक हैं लेकिन वह गोल अंतर में मिलान से पीछे है।

 

Created On :   14 July 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story