कोचों के लिए एआईएफएफ का अंतर्राष्ट्रीय वर्चुअल कांफ्रेंस शुरू

International Virtual Conference of AIFF starts for coaches
कोचों के लिए एआईएफएफ का अंतर्राष्ट्रीय वर्चुअल कांफ्रेंस शुरू
कोचों के लिए एआईएफएफ का अंतर्राष्ट्रीय वर्चुअल कांफ्रेंस शुरू
हाईलाइट
  • कोचों के लिए एआईएफएफ का अंतर्राष्ट्रीय वर्चुअल कांफ्रेंस शुरू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की ओर से कोचों के लिए आयोजित होने वाले तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वर्चुअल कांफ्रेंस सोमवार से शुरू हो गया। एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने कहा कि उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सहयोग से ई-पाठशाला सहित कई कोचिंग सम्मेलनों का आयोजन किया था और अब यह वर्चुअल कान्फ्रेंस सभी प्रतिभागियों के लिए अधिक फायदेमंद होगा। उन्होंने कहा, महामारी की स्थिति में सुधार होने के बाद हम काफी सक्रिय हैं। हमने भारतीय खेल प्राधिकरण के साथ मिलकर ई-पाठशालाएं शुरू की है। यह सम्मेलन हमें सीखने का एक और अवसर प्रदान करता है।

महासचिव ने साथ ही पिछले दस वर्षों में भारत में लाइसेंस प्राप्त कोचों की संख्या में वृद्धि का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा, हमारे पास 2010 में 900 लाइसेंसधारी कोच थे लेकिन अब हमारे पास 11,000 से अधिक लाइसेंस धारी कोच हैं। भारत में फुटबॉल हर दिन बढ़ रहा है। टीमों की संख्या, टूर्नामेंट में बढ़ोतरी हुई है, इसलिए हमें अधिक कोचों की सख्त जरूरत है। दास ने कहा, हमें रोजगार के अवसर के मामले में उन्हें सही मंच प्रदान करने की जरूरत है। केवल संख्या में वृद्धि नहीं होगी, एक मार्ग की आवश्यकता है। भारत के अंदर कोचिंग के अलावा अगर वे विदेश में कार्यरत हैं, तो यह अच्छा होगा।

Created On :   28 Sep 2020 4:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story