दूसरे टी-20 में मिस्बाह की हरकत पर भड़के इंजमाम

Inzamam rages on Misbahs action in second T20
दूसरे टी-20 में मिस्बाह की हरकत पर भड़के इंजमाम
दूसरे टी-20 में मिस्बाह की हरकत पर भड़के इंजमाम
हाईलाइट
  • दूसरे टी-20 में मिस्बाह की हरकत पर भड़के इंजमाम

लाहौर, 1 सितंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा कि टीम के मौजूदा कोच मिस्बाह उल हक ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में जिस तरह की नकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी वह नहीं देनी चाहिए थी।

दूसरे टी-20 में इंग्लैंड 196 रनों का पीछा कर रही थी। इसी दौरान मिस्बाह ने अपनी टीम की गेंदबाजी के दौरान एक नकारात्मक प्रतिक्रिया दी।

इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, इंग्लैंड की पारी के पांचवें ओवर के दौरान, जब पाकिस्तान पावरप्ले में गेंदबाजी कर रही थी और 40-45 रन खाए थे। कैमरा बार-बार मिस्बाह को दिखा रहा था और उनके हाथ उनके सिर पर हैं, जिससे पता चल रहा था कि कुछ बहुत बड़ी गलती हुई है।

उन्होंने कहा, अभी भी 150-160 रन बनाए जाने थे, मैच किसी भी तरफ जा सकता था, लेकिन आप गलत संदेश भेज रहे थे जो बताता है कि आपने कुछ गलत किया है।

पूर्व कप्तान ने कहा, आप मैच के बाद अच्छी तरह तफ्सील से बात कर सकते थे, लेकिन अगर मैच के दौरान आप इस तरह की बात करते हैं तो इसका टीम पर गलत असर पड़ेगा।

एकेयू/जेएनएस

Created On :   1 Sep 2020 2:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story