IOA ने बनाई 11 सदस्यीय ओलम्पिक सॉलीडेरिटी फंड कमेटी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) ने 2020-21 वर्ष में भारत की ओलंपिक गतिविधियों को प्रबंधित करने के लिए 11 सदस्यीय ओलम्पिक सॉलीडेरिटी फंड कमेटी का गठन किया है जिसका अध्यक्ष दिल्ली ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष कुलदीप वत्स को बनाया गया है।
कुलदीप के अलावा इस समिति में सहदेव यादव, दिग्विजय सिंह, चंदेर मुखी शर्मा, हरी ओम कौशिक, रुपक देबरॉय, आरके. सचेती, राजेश भंडारी, अधिप दास, अभिजीत सरकार और धनराज चौधरी को शामिल किया गया है।
आईओए अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने 26 मई को लिखे पत्र में कहा कि समिति उन्हें और आईओए के महासचिव राजीव मेहता से चर्चा करेगी और जानकारी देती रहेगी। उन्होंने कहा, यह समिति ओलम्पिक सॉलीडेरटी बजट, फंड, स्कॉलरशिप, अनुदान आदि की अर्जियों और इनके उपयोग से संबंधित फैसले करेगी।
बत्रा ने साथ ही बताया कि इस समिति को आईओए कार्यालय से आईरेनी कोशी तथा मृणालिनी से मदद मिलेगी। बत्रा ने कहा, यह स्टाफ ऑनलाइन सॉलीडेरिटी प्लेटफॉर्म को संभालने की जिम्मेदारी उठाएगा।
Created On :   28 May 2020 4:00 PM IST