IPL-13 : उत्साहित कोहली ने कहा, इंतजार नहीं हो रहा, जो आने वाला है

IPL 13: Excited Kohli said, cant wait, who is coming
IPL-13 : उत्साहित कोहली ने कहा, इंतजार नहीं हो रहा, जो आने वाला है
IPL-13 : उत्साहित कोहली ने कहा, इंतजार नहीं हो रहा, जो आने वाला है

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण को लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। कोहली ने सोशल मीडिया पर इसे साझा भी किया है। आईपीएल का आयोजन इस बार यूएई में 19 सितंबर से होने जा रहा है। कोहली की कप्तानी वाली आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलोर लीग के इतिहास में अब तक तीन बार फाइनल में पहुंची है, लेकिन वह अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं उठा पाई है और तीनों बार उसे उप विजेता से संतोष करना पड़ा है।

कोहली ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, हर चीज से ऊपर है वफादारी, इंतजार नहीं हो रहा जो आने वाला है। कोहली ने इस साल अप्रैल में इंस्टाग्राम पर अपने टीम साथी और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स के साथ बातचीत में कहा था कि वह कभी भी फ्रेंचाइजी को नहीं छोड़ेंगे और टीम को चैंपियन बनाने का प्रयास जारी रखेंगे।

उन्होंने कहा था, मैं कभी इस टीम को छोड़ने के बारे में नहीं सोच सकता। जब तक मैं आईपीएल में खेल रहा हूं, ईमानदार रहूंगा। मैं कभी इस टीम को छोड़ने नहीं जा रहा हूं। हम जानते हैं कि हम दोनों खिताब जीतना चाहते हैं। बीसीसीआई, आईपीएल के 13वें संस्करण का आयोजन इस बार यूएई के तीन आयोजन स्थलों दुबई, अबूधाबी और शाहजाह में 19 सितंबर से कराने जा रहा है। इसका फाइनल 10 नवंबर खेला जाएगा।

 

Created On :   9 Aug 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story