बयान: बजरंग पुनिया ने कहा- IPL अन्य खेलों के लिए रास्ते खोल सकता है

IPL may open the way for other sports: Bajrang Punia
बयान: बजरंग पुनिया ने कहा- IPL अन्य खेलों के लिए रास्ते खोल सकता है
बयान: बजरंग पुनिया ने कहा- IPL अन्य खेलों के लिए रास्ते खोल सकता है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के स्टार पुरुष कुश्ती खिलाड़ी बजरंग पुनिया को लगता है कि आईपीएल बाकी खेलों के लिए सकारात्मक सोच लेकर आएगा। उन्होंने कहा कि यूएई अगर आईपीएल की मेजबानी बिना किसी दिक्कत के करता है तो बाकी के खेल भी आयोजन शुरू करने की सोच सकते हैं। बजरंग ने आईएएनएस से कहा, हर किसी की सुरक्षा काफी अहम है। मेरा विचार है कि अगर यूएई में शुरू हो रहे आईपीएल बिना किसी परेशानी के खत्म होता है तो मुझे लगता है कि बाकी के खेल आयोजक भी टूर्नामेंट्स आयोजित करने के बारे में सोच सकते हैं।

कोविड-19 के कारण इस बार आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाना है। बजरंग से पहले दिल्ली के मुक्केबाज गौरव बिधुड़ी ने भी कहा था आईपीएल बाकी खेलों के लिए रास्ते खोलेगा। गौरव ने कहा था, हां, एक बार जब आईपीएल शुरू होता है तो यह हमारे लिए अच्छा होगा। हमें एक आइडिया हो जाएगा कि किसी भी टूर्नामेंट की सुरक्षित मेजबानी के लिए हमें क्या-क्या सुरक्षा इंतजामात का पालन करना है।

ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने वाले बजरंग इस समय अपने घर सोनीपत में हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) सोनीपत में ही एक सितंबर से राष्ट्रीय शिविर का आयोजन कर रही है। बजरंग ने कहा, मुझे पता चला है कि महिला शिविर स्थगित कर दिया गया है। ठीक है। साई और हमारी महासंघ (भारतीय कुश्ती महासंघ) खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए सब कुछ करेगी। मैं बेंगलुरू में ट्रेनिंग कर रहा था और अभी अपने घर आया हूं। मैं यहां शिविर में हिस्सा लेने आया हूं। अभी इस समय मेरा फोकस अपने देश के लिए ओलम्पिक पदक जीतने पर है।

Created On :   22 Aug 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story