क्रिकेट: इरफान पठान ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की

Irfan Pathan appealed to people to stay in their homes
क्रिकेट: इरफान पठान ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की
क्रिकेट: इरफान पठान ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने कोरोनावायरस के कारण देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच लोगों से घरों में ही रहने की अपील की और इसके लिए क्रिकेट की भाषा का सहारा लिया। पठान ने ट्विटर पर लिखा, कोरोनावायरस एक तरह से बॉलिंग मशीन है और गेंद को ऑफ स्टंप से बाहर लगातार फेंका जा रहा है। जबतक हम बाहर जाती हुई गेंद को नहीं छेड़ेंगे तब तक हम लोग बचे रहेंगे और अपना विकेट बचाने में कामयाब रहेंगे। साथ ही अपने देश के लिए इस टेस्ट मैच को बचा लेंगे। घरों में ही रहिए। लॉकडाउन।

कोरोनावायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में जारी लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने का आदेश दिया है। इससे पहले देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू था लेकिन देश में कोरोना संक्रमितों की लगातार संख्या बढ़ने के कारण लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया गया है। भारत में कोरोनावायरस के अब तक 10000 से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं जबकि 330 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

 

Created On :   14 April 2020 3:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story