रणजी ट्रॉफी में ईशांत को लगी चोट

Ishant suffered injury in Ranji Trophy
रणजी ट्रॉफी में ईशांत को लगी चोट
रणजी ट्रॉफी में ईशांत को लगी चोट
हाईलाइट
  • रणजी ट्रॉफी में ईशांत को लगी चोट

नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय टीम के सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को सोमवार को रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान टखने में चोट लग गई।

यहां अरुण जेटली स्टेडियम में विदर्भ के साथ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन सोमवार को ईशांत अपना टखना चोटिल करा बैठे।

विदर्भ की दूसरी पारी के पांचवें ओवर के दौरान ईशांत को चोट लगी। यह ईशांत का इस पारी का तीसरा ओवर था। ईशांत दर्द से करहा रहे थे और कुछ देर बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया।

ईशांत के टकने में सूजन भी आ गई इसलिए उन्हें लेकर जोखिम नहीं लिया गया।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए जल्द ही भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान होना है। ईशांत को अब चोट ठीक करने के लिए बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) जाना होगा ताकि वह अपना रिटर्न टू प्ले (आरटीपी) सर्टिफिकेट हासिल कर सकें।

भारत को न्यूजीलैंड में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं। सीरीज का पहला टेस्ट 21 से 25 फरवरी और दूसरा मैच 29 फरवरी से चार मार्च के बीच खेला जाएगा।

 

Created On :   20 Jan 2020 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story