- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- ISL-6: Hyderabad to host Mumbai today
दैनिक भास्कर हिंदी: ISL-6 : आज मुम्बई की मेजबानी करेगा हैदराबाद

हाईलाइट
- आईएसएल-6 : आज मुम्बई की मेजबानी करेगा हैदराबाद
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में शुक्रवार को जीएमसी बालायोगी स्टेडियम में मेजबान हैदराबाद का सामना मुम्बई सिटी एफसी से होगा। मुम्बई सिटी एफसी ने टॉप-4 का अपना स्थान गंवा दिया है लेकिन अब वह जीत की पटरी पर लौटते हुए फिर से टॉप-4 में लौटना चाहेगी। जॉर्ज कोस्टा की देखरेख में खेल रही मुम्बई सिटी एफसी 13 मैचों से 19 अंक लेकर तालिका में पांचवें स्थान पर है। ओडिशा एफसी चौथे स्थान पर है लेकिन मुम्बई ने उसकी तुलना में एक मैच कम खेला है। मुम्बई सिटी एफसी अगर हैदराबाद को हरा देती है तो वह चौथे स्थान पर पहुंच जाएगी।
दूसरी ओर, हैदराबाद की टीम बीते 10 मैचों से जीत नहीं हासिल कर सकी है और बीते चार मैचो में उसे हार का स्वाद चखना पड़ा है। इस टीम को लीग इतिहास की सबसे खराब टीम बनने से बचने के लिए अपने अंतिम पांच मैचों से पांच अंकों की जरूरत होगी।
मुम्बई के लिए यह सीजन रोलर-कोस्टर राइड की तरह रहा है। उसने हाल के मैचों में उतार-चढ़ाव देखा है लेकिन अपने पिछले मुकाबले में उसने मजबूत बेंगलुरू एफसी को हराया था और इस कारण उसका आत्मबल बढ़ा हुआ है। इस टीम ने शानदार शुरूआत की थी और सात में से सिर्फ एक मैच गंवाते हुए 12 अंक बनाए थे। इस सीजन में दोनों टीमें काफी गोल खा रही हैं। हैदराबाद ने अब तक सबसे अधिक 31 गोल खाए हैं जबकि मुम्बई की टीम 21 गोलों के साथ दूसरे स्थान पर है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: ऑस्ट्रेलियन ओपन : नडाल, वावरिंका तीसरे दौर में
दैनिक भास्कर हिंदी: झारखंड के मुख्यमंत्री, धोनी ने जेएससीए में किया नई सुविधाओं का उद्घाटन
दैनिक भास्कर हिंदी: ISL-6 : टॉप-4 में वापसी पर मुम्बई की नजरें
दैनिक भास्कर हिंदी: क्रिकेट: टी-20 विश्व कप-2021 की क्वालीफिकेशन प्रक्रिया की पुष्टि हुई
दैनिक भास्कर हिंदी: क्रिकेट: रज्जाक ने कहा-कोहली शानदार, लेकिन भाग्यशाली भी