ISL-6 : टॉप-4 में वापसी पर मुम्बई की नजरें

ISL-6: Mumbai eyeing return to top-4 (preview)
ISL-6 : टॉप-4 में वापसी पर मुम्बई की नजरें
ISL-6 : टॉप-4 में वापसी पर मुम्बई की नजरें
हाईलाइट
  • आईएसएल-6 : टॉप-4 में वापसी पर मुम्बई की नजरें (प्रीव्यू)

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में अच्छा खेल रही मुम्बई सिटी एफसी अचानक से खराब दौर से गुजर रही है और इसी कारण उसने टॉप-4 का अपना स्थान भी गंवा दिया है लेकिन अब जबकि उसका सामना शुक्रवार को जीएमसी बालायोगी एथलेटिक स्टेडियम में मेजबान हैदराबाद एफसी से होना है तो वह जीत की पटरी पर लौटते हुए फिर से टॉप-4 में लौटना चाहेगी।

जॉर्ज कोस्टा देखरेख में खेल रही मुम्बई सिटी एफसी 13 मैचों से 19 अंक लेकर तालिका में पांचवें स्थान पर है। ओडिशा एफसी चौथे स्थान पर है लेकिन मुम्बई ने उसकी तुलना में एक मैच कम खेला है। मुम्बई सिटी एफसी अगर हैदराबाद को हरा देती है तो वह चौथे स्थान पर पहुंच जाएगी।

दूसरी ओर, हैदराबाद की टीम बीते 10 मैचों से जीत नहीं हासिल कर सकी है और बीते चार मैचो में उसे हार का स्वाद चखना पड़ा है। इस टीम को लीग इतिहास की सबसे खराब टीम बनने से बचने के लिए अपने अंतिम पांच मैचों से पांच अंकों की जरूरत होगी।

मुम्बई के लिए यह सीजन रोलर-कोस्टर राइड की तरह रहा है। उसने हाल के मैचों में उतार-चढ़ाव देखा है लेकिन अपने पिछले मुकाबले में उसने मजबूत बेंगलुरू एफसी को हराया था और इस कारण उसका आत्मबल बढ़ा हुआ है। इस टीम ने शानदार शुरुआत की थी और सात में से सिर्फ एक मैच गंवाते हुए 12 अंक बनाए थे।

कोस्टा ने इस मैच से पहला कहा, यह हमारे लिए काफी अहम मैच है। हम जानते हैं कि इस मैच में हमें गलतियों से बचना होगा। ऐसे में हमें काफी फोकस्ड होकर खेलना होगा और उलटफेर से बचने के लिए हैदराबाद टीम का सम्मान करना होगा। इस सीजन में दोनों टीमों काफी गोल खा रही हैं। हैदराबाद ने अब तक सबसे अधिक 31 गोल खाए हैं जबकि मुम्बई की टीम 21 गोलों के साथ दूसरे स्थान पर है।

इस महत्वपूर्ण मैच से पहले हैदराबाद के अंतरिम कोच जेवियर र्गुी लोपेज ने कहा, मैं लगातार इस टीम के आंकड़ों को देख रहा हूं। हमने अब तक कुल 31 गोल खाए हैं। अगर आप सफल होना चाहते हैं तो आपको यह रोकना होगा। मुझे लगता है कि सिर्फ डिफेंडरों को लेकर समस्या नहीं है बल्कि पूरी टीम ही समस्याओं से घिरी हुई है। हमने चपल और सजग रहते हुए मुम्बई का सामना करना होगा और मुम्बई के सभी खिलाड़ियों के खिलाफ हमले करने होंगे।

 

Created On :   23 Jan 2020 2:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story