आईएसएल-7 : विजयी आगाज चाहेंगे मुंबई सिटी, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड

ISL-7: Mumbai City, Northeast United would like winning debut
आईएसएल-7 : विजयी आगाज चाहेंगे मुंबई सिटी, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड
आईएसएल-7 : विजयी आगाज चाहेंगे मुंबई सिटी, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड
हाईलाइट
  • आईएसएल-7 : विजयी आगाज चाहेंगे मुंबई सिटी
  • नॉर्थईस्ट यूनाइटेड

डिजिटल डेस्क, पणजी। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी और मुंबई सिटी एफसी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में आज यहां वास्को डि गामा के तिलक मैदान स्टेडियम में होने वाले मुकाबले से इस सीजन में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के कोच गेरार्ड नुस और मुंबई सिटी एफसी के कोच सर्जियो लोबेरा यह उम्मीद करना चाहेंगे कि इस बार वे अपनी-अपनी टीमों का भाग्य बदल सकें। दोनों आक्रामक फुटबाल खेलना पंसद करते हैं और इसका मतलब है कि फैंस को एक बार फिर आक्रामक फुटबाल देखने को मिल सकता है।

पिछले सीजन में नौवें स्थान के साथ लीग का समापन करने वाली नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने इस बार लगभग एक नई टीम तैयार की है और उसने 19 नए करार किए हैं। टीम ने युवा भारतीय प्रतिभाओं के साथ-साथ बेहतरीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ भी करार किया है, जो हाइलैंडर्स को इस बार तालिका के शीर्ष पांच में पहुंचाने में मदद कर सकता है।

हाईलैंडर्स की टीम अब तक केवल एक ही बार प्लेआफ के लिए क्वालीफाई कर पाई है। टीम फिलहाल पिछले 14 मैचों में से एक भी मैच नहीं जीत पाई है। इन 14 मैचों में उसने छह ड्रॉ खेले हैं, जबकि आठ हारे हैं। इस बीच, मुंबई सिटी भी इस सीजन में जीत से अपनी शुरुआत करना चाहेगी। लोबेरा पिछले तीन साल से एफसी गोवा के साथ थे, लेकिन इस बार वह लीग में मुंबई सिटी की जर्सी में दिखेंगे।

Created On :   21 Nov 2020 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story