ISL : डिनलियाना ने जमशेदपुर एफसी से किया करार

ISL: Dinaliana signed with Jamshedpur FC
ISL : डिनलियाना ने जमशेदपुर एफसी से किया करार
ISL : डिनलियाना ने जमशेदपुर एफसी से किया करार
हाईलाइट
  • आईएसएल : डिनलियाना ने जमशेदपुर एफसी से किया करार

डिजिटल डेस्क, जमशेदपुर। डिनलियाना के नाम से मशहूर लालडिनलियाना रेनथेलेई ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम जमशेदपुर एफसी के साथ करार किया है। 22 साल के मिजोरम के इस राइट बैक ने पिछले सीजन में कोच ओवन कोयले के मार्गदर्शन में शानदार प्रदर्शन किया था। अपने करार पर डिनिलियाना ने कहा, जमशेदपुर जैसे क्लब के साथ करार करना मेरे लिए सम्मान की बात है। इस क्लब के पास मेरे जैसे खिलाड़ी की प्रतिभा का सही इस्तेमाल करने की क्षमता है। ओवन कोयले के रहते मेरे लिए यह करार काफी फायदेमंद है। पिछले साल मैंने उनके साथ अच्छा काम किया था। मैं दोबारा अच्छा प्रदर्शन करने का भूखा हूं।

टीम के कोच ने कहा, फुल बैक की पोजिशन किसी भी फुटबाल सिस्टम के लिए काफी जरूरी होती है, क्योंकि इसके लिए सही आक्रमण और संतुलन की जरूरत होती है। डिनलियाना मेरी फुल बैक की जरूरतों से मेल खाते हैं। वह पिछले साल शानदार खेले थे और टीम को आईएसएल फाइनल में पहुंचाने में अहम रोल निभाया था। वह इस साल भी क्लब और देश के लिए काफी अहम रहेंगे।

Created On :   3 Sept 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story