आईएसएल : ईस्ट बंगाल की 22 सदस्यीय टीम में जेजे और बलवंत शामिल

ISL: East Bengals 22-member squad includes JJ and Balwant
आईएसएल : ईस्ट बंगाल की 22 सदस्यीय टीम में जेजे और बलवंत शामिल
आईएसएल : ईस्ट बंगाल की 22 सदस्यीय टीम में जेजे और बलवंत शामिल
हाईलाइट
  • आईएसएल : ईस्ट बंगाल की 22 सदस्यीय टीम में जेजे और बलवंत शामिल

पणजी, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। एससी ईस्ट बंगाल ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी सीजन के लिए अपनी 22 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है।

इस टीम में भारतीय फारवर्ड जेजे लापपेखलुआ के अलावा अनुभवी फारवर्ड बलवंत सिंह, नारायण दास, इग्युनसेन लिंगदोह और मोहम्मद रफीक जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं।

33 साल के बलवंत ने दो सीजन एटीके के साथ बिताए हैं और क्लब के लिए वह अब तक कुल 23 मुकाबले खेल चुके हैं। बलवंत ने कहा कि ईस्ट बंगाल का नाम ही प्रेरित करने के लिए काफी है और वह अपनी तथा टीम की साख के साथ पूरा न्याय करने का प्रयास करेंगे।

नारायण ने बीते सीजन में ओडिशा एफसी के लिए 18 मैच खेले थे। अंतिम बार वह भारत के लिए एशियन कप में खेले थे।

इसी तरह 34 साल के लिंगदोह ने एटीके के लिए खेलने के बाद ईस्ट बंगाल का रुख किया है। बीते सीजन में वह चोट के कारण अधिकांश समय बेंच पर ही रहे थे।

ईस्ट बंगाल टीम :

भारतीय दस्ते:

गोलकीपर: शंकर रॉय, देबजीत मजुमदार, मो. रफीक अली सरदार, मिरशद कोटापुन्ना

डिफेंडर: गुरतेज सिंह, नारायण दास, समद अली मल्लिक, लालराम चुल्लोवा, मोहम्मद इरशाद, एन रोहन सिंह, अभिषेक अम्बेकर, राणा घरामी

मिडफील्डर्स : सेहनाज सिंह, बिकास जायरू, यूजीनसन लिंगदोह, युमनाम गोपी सिंह, वाहेंगबम अंगसाना, मो. रफीक, मोइरंगथेम लोकेन मेइत्ती, सुरचंद्र सिंह चंदम।

फॉरवडर्: जीजे लालपेखलुआ, बलवंत सिंह।

 

जेएनएस

Created On :   21 Oct 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story