ISL : ग्लैन माटिर्ंस ने एटीके-मोहन बागान से किया करार

ISL: Glenn Matter signed with ATK-Mohun Bagan
ISL : ग्लैन माटिर्ंस ने एटीके-मोहन बागान से किया करार
ISL : ग्लैन माटिर्ंस ने एटीके-मोहन बागान से किया करार
हाईलाइट
  • आईएसएल : ग्लैन माटिर्ंस ने एटीके-मोहन बागान से किया करार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मिडफील्डर ग्लैन माटिर्ंस ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के 2020-21 सीजन से पहले एटीके मोहान बागान एफसी के साथ करार किया है। 26 साल के इस खिलाड़ी ने 2019-20 आई-लीग सीजन में चर्चिल ब्रदर्स के लिए 14 मैच खेले हैं। सीजन से पहले ही उन्होंने चर्चिल ब्रदर्स के साथ करार किया था और उन्होंने अपनी प्रतिभा से प्रशंसकों को प्रभावित भी किया। अपने समय में क्लब में वह नियमित तौर पर शुरुआती अंतिम-11 का हिस्सा हुआ करते थे।

एटीके मोहान बागान ने आईएसएल और एएफसी कप के लिए एक मजबूत टीम चुनी है। माटिर्ंस, जावी हर्नांडेज के साथ मिलकर टीम को मजबूती देंगे। इनके अलावा टीम के पास प्रणॉय हल्दार, मिशेल रेगिन भी हैं। इस बार आईएसएल का सातवां संस्करण तीन मैदानों पर बिना दर्शकों के खेला जाएगा।

Created On :   2 Oct 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story