ISL : गोवा ने स्पेनिश मिडफील्डर अल्बटरे के साथ किया करार

ISL: Goa signs agreement with Spanish midfielder Albatre
ISL : गोवा ने स्पेनिश मिडफील्डर अल्बटरे के साथ किया करार
ISL : गोवा ने स्पेनिश मिडफील्डर अल्बटरे के साथ किया करार
हाईलाइट
  • आईएसएल : गोवा ने स्पेनिश मिडफील्डर अल्बटरे के साथ किया करार

डिजिटल डेस्क, पणजी। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम एफसी गोवा ने स्पेन के मिडफील्डर अल्बटरे नोगुएरा के साथ करार करने की घोषणा की है। स्पेन के खिलाड़ी के साथ क्लब ने दो साल का करार किया है। वह गोवा के साथ जुड़ने वाले स्पेन के चौथे खिलाड़ी हैं और इस साल क्लब के चौथे विदेशी खिलाड़ी भी हैं। गोवा ने पहले अगोर अंगुलो, जोर्ज ओरिट्ज और ईवान गोंजालेज के साथ करार किया है।

अल्बटरे ने एक बयान में कहा, मैं इस क्लब का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही भारत जा सकूंगा। मैंने क्लब के बारे में सिर्फ अच्छी चीजें सुनी हैं और यह कारार मुझे काफी उत्साहित लग रहा है।

Created On :   3 Sept 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story