ISL: ओडिशा एफसी ने रामोस को बनाया गोलकीपिंग कोच

ISL: Odisha FC appointed Ramos as goalkeeping coach
ISL: ओडिशा एफसी ने रामोस को बनाया गोलकीपिंग कोच
ISL: ओडिशा एफसी ने रामोस को बनाया गोलकीपिंग कोच

डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर। इंडियन सुपर लीग (ISL) की टीम ओडिशा एफसी ने गुरुवार को सातवें सीजन के लिए रोजेरियो रामोस को अपना गोलकीपिंग कोच नियुक्त किया है। भारतीय टीम के गोलकीपिंग कोच रह चुके रामोस ने ओडिशा के साथ दो साल का करार किया है। 46 साल के इस कोच ने कई पेशेवर गोल्फ क्लबों के साथ काम किया है जिनमें एसी सांटो आंद्रे एसपी, ब्राजील में ईसी नोवा हैमबर्गो, भारत में महिंद्रा युनाइटेड, वास्को स्पोर्टस क्लब दक्षिण कोरिया में यंग अकादमी, सायपरस में एनईए सालामिना जैसे क्लबों के नाम शामिल हैं।

गोलकीपिंग कोच की नियुक्ति पर मुख्य कोच स्टुअर्ट बक्सटर ने कहा, मैं रामोस का ओडिशा एफसी के परिवार में स्वागत करता हूं। मुझे लगता है कि वह हमारी कोचिंग टीम में अच्छे भागिदार साबित होंगे। उनके पास भारत में काम करने का अनुभव है। उन्होंने सहायक कोच गैरी पेयटन से बात की है। ओडिशा के साथ आने पर रामोस ने कहा, ISL के अगले सीजन में ओडिशा एफसी के साथ जुड़कर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। ISL भारत में फुटबाल की पहचान बना गई है और इस शानदार चीज का हिस्सा बनकर खुश हूं।

 

Created On :   6 Aug 2020 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story