आईएसएल : साहिल ने एटीके मोहन बागान के साथ किया तीन साल का करार

ISL: Sahil signed a three-year deal with ATK Mohun Bagan
आईएसएल : साहिल ने एटीके मोहन बागान के साथ किया तीन साल का करार
आईएसएल : साहिल ने एटीके मोहन बागान के साथ किया तीन साल का करार

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। सेंट्रल मिडफील्डर शेख साहिल ने सोमवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के क्लब एटीके मोहन बागान के साथ तीन साल का करार किया है।एटीएक मोहन बागान ने अपने आधिकारी ट्विटर हैंडल पर लिखा, शेख साहिल ने क्लब के साथ करार किया है और वह एटीके मोहान बागान के साथ अगले तीन साल तक रहेंगे।

वहीं 20 साल के साहिल ने कहा, भारत के शीर्ष फुटबाल टूर्नामेंट्स में अपने पसंदीदा क्लब और कोलकाता का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं एटीके मोहन बागान एफसी के साथ खेलने को लेकर तैयार हूं। साहिल ने मोहन बागान को आई-लीग खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। मोहन बागान ने इस बार आई-लीग का खिताब चार राउंड पहले ही कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन के चलते अपने नाम कर लिया था। इसके बाद उसका विलय आईएसएल विजेता एटीके में हो गया था।

Created On :   10 Aug 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story