कोरोना का डर: ISSF ने रद्द की 2020 की आम बैठक, करेगी वीडियो मीटिंग

ISSF cancels 2020 general meeting, will conduct video meeting
कोरोना का डर: ISSF ने रद्द की 2020 की आम बैठक, करेगी वीडियो मीटिंग
कोरोना का डर: ISSF ने रद्द की 2020 की आम बैठक, करेगी वीडियो मीटिंग
हाईलाइट
  • आईएसएसएफ ने रद्द की 2020 की आम बैठक
  • करेगी वीडियो मीटिंग

डिजिटल डेस्क, म्यूनिख। अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) ने अपनी 2020 की आम बैठक को रद्द कर दिया है और इसकी जगह उपमहाद्वीपीय वीडियो मीटिंग कराने की बात कर रही है। यह बैठक म्यूनिख में 21 नवंबर को होनी थी लेकिन आईएसएसएफ ने बताया है कि कई महासंघ ने कोरोनावायरस के कारण मौजूदा स्थिति को देखते हुए इसके आयोजन के खिलाफ अपना मत रखा है।

आईएसएसएफ ने एक बयान में कहा, आईएसएसएफ की कार्यकारी समिति ने सदस्य महासंघों के अधिकतर लोगों के मत का समर्थन किया है जिन्होंने सर्वे के माध्यम से बताया कि कोरोनावायरस के कारण उठ रहे जोखिम और पाबंदियों को देखते हुए 2020 में आम बैठक की जगह उपमहाद्वीपिय वीडियो मीटिंग कराना ज्यादा सही होगा।

उन्होंने कहा, यह आईएसएसएफ की मौजदा गतिविधियों पर प्रबंधन की रिपोर्ट पर तफ्सील से चर्चा का मौका देगा। साथ ही सदस्य महासंघों के विशेष मुद्दों पर भी चर्चा का मौका देगा। यह तकनीकी समस्याओं, भाषा संबंधी परेशानियों और समय के अंतर जैसी समस्याओं को नजरअंदाज करेगा।

 

Created On :   19 July 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story