बिना 100 फीसदी सुरक्षा के किसी भी टूर्नामेंट को शुरू करना गैरजिम्मेदाराना : इंफैनटिनो

It is irresponsible to start any tournament without 100 percent security: Infantino
बिना 100 फीसदी सुरक्षा के किसी भी टूर्नामेंट को शुरू करना गैरजिम्मेदाराना : इंफैनटिनो
बिना 100 फीसदी सुरक्षा के किसी भी टूर्नामेंट को शुरू करना गैरजिम्मेदाराना : इंफैनटिनो

डिजिटल डेस्क, ज्यूरिख। फीफा अध्यक्ष गियानी इनफैनटिनो ने कहा है कि बिना 100 फीसदी सुरक्षा के इस समय किसी भी टूर्नामेंट को शुरू करना गैरजिम्मेदाराना होगा। गोल डॉट कॉम ने इनफैनटिनो के हवाले से लिखा है, हमारी प्राथमिकता, हमारे सिद्धांत, जो लोग हमारे टूर्नामेंट्स में काम करते हैं साथ ही हम जिन लोगों को बुलाते हैं उनका स्वास्थ पहले आता है।

मैं कितना भी इस पर जोर दूंगा वो काफी नहीं होगा। एक मैच के लिए इंसानों की जान जोखिम में डालना बहुत बड़ा जोखिम है। हर किसी को यह बात साफ होनी चाहिए। उन्होंने कहा, अगर स्थिति 100 फीसदी तक ठीक नहीं होती है तो इस स्थिति में टूर्नामेंट शुरू करना गैरजिम्मेदाराना होगा।

 

Created On :   10 April 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story