बेल जैसे खिलाड़ी को स्टैंड में देखना अच्छा नहीं लगता : काल्डेरोन
डिजिटल डेस्क, मेड्रिड। स्पेन के फुटबॉल क्लब रियल मेड्रिड के पूर्व अध्यक्ष रामोन काल्डेरोन ने कहा है कि गारेथ बेल को स्टैंड में देख अच्छा नहीं लगा था। रियल मेड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान ने बेल को चैम्पियंस लीग के लिए चुनी गई टीम में जगह नहीं दी थी। बीबीसी ने काल्डेरोन के हवाले से लिखा है, कोच उन पर भरोसा नहीं करते। अगर जिदान वहां रहते हैं, जो निश्चित है, तो बेल को नया रास्ता निकालना होगा। जिदान को सीजन के अंत में वो मिला जो वो चाहते थे। उन्होंने कहा था कि ला लीगा जीतना उनका मुख्य लक्ष्य है।
उन्होंने कहा, मैं इसे लेकर आश्वस्त हूं कि बेल के लिए दुर्भाग्यवश जगह नहीं है। समस्या यह है कि उनके पास दो साल का अनुबंध है। उनको अपना समय बर्बाद करते हुए देखना दुखदायी है, क्योंकि वह अभी भी फिट हैं और अच्छे शेप में हैं। उन्होंने कहा, उन जैसे खिलाड़ी को स्टैंड में देखना दुखदायी है। मुझे लगता है कि उनकी स्किल और प्रतिभा गई नहीं है। वह अभी भी अच्छे खिलाड़ी हैं जो अभी भी विश्व की किसी भी टीम के लिए उच्च स्तर पर खेल सकते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें समाधान निकालना होगा।
Created On :   9 Aug 2020 9:00 PM IST