एशेज 2019 न जीतना निराशाजनक था : स्मिथ

It was disappointing not to win the Ashes 2019: Smith
एशेज 2019 न जीतना निराशाजनक था : स्मिथ
एशेज 2019 न जीतना निराशाजनक था : स्मिथ

डिजिटल डेस्क, सिडनी। आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा है कि उनकी टीम ने पिछली एशेज सीरीज में अधूरा काम छोड़ दिया था। आस्ट्रेलिया ने 2001 के बाद से पहली बार पिछले साल एशेज सीरीज का बचाव किया था, लेकिन सीरीज ड्रॉ रही थी क्योंकि मेहमान टीम आखिरी टेस्ट हार गई थी। स्मिथ ने इस सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था।

स्मिथ ने अनप्लेएबल पोडकास्ट एशेज रिविसिटेड स्पेशल में कहा, एशेज का वापस अपने पास ही रखन काफी विशेष था। दुर्भाग्यवश, हम सीरीज जीत नहीं सके जो मैं काफी पसंद करता। उन्होंने कहा, यह एक जैसा अहसास नहीं था.. हम सीरीज के अंत में एशेज अपने हाथ में पकड़े थे लेकिन हम आखिरी टेस्ट मैच हार गए थे लेकिन हमने हकीकत में कुछ जीता नहीं था।

उन्होंने कहा, एशेज वापस लेना अच्छी बात थी लेकिन मैं इस बात से निराश था कि हम उसे जीत नहीं सके थे। इस सीरीज में स्मिथ दोनों इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच में खड़े थे। उन्होंने बॉल टेम्परिंग के प्रतिबंध से वापसी करते हुए दमदार प्रदर्शन किया और 110.57 की औसत से 774 रन बनाए थे।

 

Created On :   5 Aug 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story