दोबारा घुलने-मिलने में समय लगेगा, लेकिन खिलाड़ी मानसिक तौर पर तैयार : सोल्सजाएर
डिजिटल डेस्क, मैनचेस्टर। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के मैनजेर ओले गुनर सोल्सजाएर ने कहा है कि उनके खिलाड़ी मानसिक तौर पर तैयार हैं, ट्रेनिंग के समय शारीरिक तौर पर भी वह अच्छी लय में दिख रहे थे। सोल्सजाएर ने साथ ही माना कि एक बार जब टीम पूरे ग्रुप में एक साथ ट्रेनिंग करेगी तो खिलाड़ियों को घुलने मिलने में समय लगेगा। खिलाड़ी पिछले सप्ताह ट्रेनिंग पर लौट चुके हैं हालांकि क्लब को खिलाड़ियों के छोटे-छोटे समहू के साथ ट्रेनिंग करने की इजाजत दी गई है।
कोविड-19 के कारण 13 मार्च से ही इंग्लैंड में फुटबाल गतिविधियां स्थगित कर दी गई हैं। क्लब की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक सोल्सजाएर ने कहा, हम ट्रेनिंग पर वापस लौट चुके हैं। खिलाड़ियों ने इसका लुत्फ उठाया। उन्होंने कहा, उम्मीद है कि हम यह साबित कर सकें कि हम यह सुरक्षित तरीके से कर सकते हैं और हम अगले पड़ाव पर जा सकते हैं।
मैनेजर ने कहा, हर कोई अच्छे मूड में हैं और हमें ग्रुप में बांट दिया गया है। हम चार या पांच खिलाड़ी एक साथ अभ्यास कर रहे हैं और उन्होंने अच्छा किया है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि जब हम एक ही ग्रुप में ट्रेनिंग करना शुरू करेंगे तो, बेशक हमें घुलने मिलने में समय लगेगाा, लेकिन खिलाड़ी मानसिकत तौर पर तैयार हैं और शारीरिक तौर पर भी।
Created On :   26 May 2020 10:00 PM IST