इटेलियन सेरी-ए : नापोली ने वेरोना को 2-0 से हराया

Italian Serie-A: Napoli defeated Verona 2–0
इटेलियन सेरी-ए : नापोली ने वेरोना को 2-0 से हराया
इटेलियन सेरी-ए : नापोली ने वेरोना को 2-0 से हराया

डिजिटल डेस्क, रोम। कोपा इटालिया का खिताब अपने नाम करने वाले इटली के फुटबाल क्लब नापोली ने अपना शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए इटेलियन सेरी-ए में वेरोना को 2-0 से हरा दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अर्काडियुस्ज मिलिक के हैडर ने नापोली को पहले हाफ में आगे कर दिया और मैच के अंतिम पलों में हिरविंग लोजानो ने एक और गोल कर उसकी जीत सुनिश्चित कर दी।

कुछ दिन पहले नापोली ने कोपा इटालिया के फाइनल में पेनालाटी में जुवेंतस को हराया था। वहीं लीग के अन्य मैचों में आंद्रेस कोमेलियूस की हैट्रिक से गेनोआ ने पार्मा को 4-1 से हरा दिया। वहीं काग्लियारी ने अपने हार के सिलसिले को खत्म करते हुए एसएपएएल को 1-0 से हरा जीत के रास्ते पर वापसी की। तोरिनो ने भी यूडिनेसे को 1-0 से हरा दिया।

 

Created On :   24 Jun 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story