इटली लीग : जुवेंतस ने सेम्पडोरिया को 3-0 से हराया

Italy League: Juventus beat Sampdoria 3–0
इटली लीग : जुवेंतस ने सेम्पडोरिया को 3-0 से हराया
इटली लीग : जुवेंतस ने सेम्पडोरिया को 3-0 से हराया
हाईलाइट
  • इटली लीग : जुवेंतस ने सेम्पडोरिया को 3-0 से हराया

डिजिटल डेस्क, रोम। इटली के क्लब जुवेंतस ने सेरी-ए में सेम्पडोरिया को 3-0 से हराकर लीग में अपनी पहली जीत दर्ज की। पिछले महीने ही जुवेंतस के मुख्य कोच बने आंद्रे पिर्लो की टीम के साथ यह पहली जीत है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अपने लगातार 10वें खिताब की तलाश में लगी हुई जुवेंतस की सेरी-ए लीग में पिछले पांच मैचों में यह पहली जीत है। विजेता टीम के लिए अपना पदार्पण मैच खेल रहे डेजन कुलसेवस्की ने 13वें, लिओनाडरे बोनुकी ने 78वें और स्टार फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 88वें मिनट में गोल किए।

सीजन के इस पहले मैच में कुछ सीमित संख्या में दर्शक भी मौजूद थे क्योंकि इटली की सरकार ने अधिकतम 1000 दर्शकों को स्टेडियम में मैच देखने की अनुमति दी है। इटली के दिग्गज मिडफील्डर और जुवेंतस के कोच आंद्रे पिर्लो को इससे पहले सीनियर स्तर पर कोचिंग करने का अनुभव नहीं था। उन्होंने पिछले महीने ही माउरिजियो सारी का स्थान लिया था, जिन्हें चैम्पियंस लीग में हार के बाद कोच पद से हटा दिया गया था।

Created On :   21 Sept 2020 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story