आस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया में आईटीटीएफ वर्ल्ड टूर रद्द

ITTF World Tour canceled in Australia, South Korea
आस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया में आईटीटीएफ वर्ल्ड टूर रद्द
आस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया में आईटीटीएफ वर्ल्ड टूर रद्द

डिजिटल डेस्क, सिंगापुर। अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) ने आस्ट्रेलियन ओपन और दक्षिण कोरियन ओपन को कोरोनावायरस के कारण रद्द कर दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आईटीटीएफ के हवाले से लिखा है, आईटीटीएफ पुनर्निर्धारित कार्यक्रम को लेकर कई संभावनाओं पर विचार कर रहा है, लेकिन इस समय किसी भी तरह का फैसला लेना जल्दबाजी होगा।

आस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत जून के अंत में होनी थी लेकिन इसे 27 सितंबर से चार अक्टूबर को कराने का फैसला लिया गया था। आईटीटीएफ ने कहा, कोविड-19 की मौजूदा स्थिति में जहां अंतर्राष्ट्रीय यातायात पर पाबंदियां बढ़ रही हैं, ऐसे में आईटीटीएफ ने टूर्नामेंट्स को स्थगित करने का फैसला किया है।

 

Created On :   17 April 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story