जेम्स नॉरिस का लिवरपूल के साथ पहला पेशेवर करार
By - Bhaskar Hindi |3 Jun 2020 10:53 AM IST
जेम्स नॉरिस का लिवरपूल के साथ पहला पेशेवर करार
डिजिटल डेस्क, लंदन। फुल बैक जेम्स नॉरिस ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब लिवरपूल एफसी के साथ अपना पहला पेशेवर करार किया है। क्लब ने कहा कि नॉरिस यू9 स्तर पर लिरवपूल क्लब के साथ जुड़े थे और वह इंग्लैंड के युवा अंतर्राष्ट्रीय फुटबालर बन गए हैं।
17 वर्षीय नॉरिस ने अंडर-18 स्तर पर क्लब के साथ सीजन की शुरूआत की थी और उसके बाद उन्होंने अंडर-23 तथा फिर फस्र्ट टीम के साथ पदार्पण किया। नॉरिस उस की टीम की बैंच का हिस्सा थे जब एनफिल्ड में लिवरपूल की सबसे युवा टीम ने फरवरी में एफए कप का खिताब जीता था।
Created On :   3 Jun 2020 4:01 PM IST
Tags
Next Story