सम्मान: जैमी वार्डी ने जीता प्रीमियर लीग गोल्डन बूट अवार्ड, इस सीजन में अपनी टीम के लिए 23 गोल किए

Jamie Vardy won the Premier League Golden Boot Award
सम्मान: जैमी वार्डी ने जीता प्रीमियर लीग गोल्डन बूट अवार्ड, इस सीजन में अपनी टीम के लिए 23 गोल किए
सम्मान: जैमी वार्डी ने जीता प्रीमियर लीग गोल्डन बूट अवार्ड, इस सीजन में अपनी टीम के लिए 23 गोल किए
हाईलाइट
  • जैमी वार्डी ने जीता प्रीमियर लीग गोल्डन बूट अवार्ड

डिजिटल डेस्क, लंदन। लिसेस्टर सिटी के स्ट्राइकर जैमी वार्डी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 2019-20 सीजन का गोल्डन बूट अवार्ड अपने नाम कर लिया है। वार्डी ने इस सीजन अपनी टीम के लिए 23 गोल किए। उन्होंने इस अवार्ड की रेस में आर्सेनल के पिएर एमेरिक आबुयामेयांग और साउथैम्पटन के डैनी लेग्स को पछाड़ा है जिन्होंने लीग में 23-23 गोल किए।

वार्डी हालांकि टीम के अंतिम मैच में गोल नहीं कर पाए थे मैनचेस्टर युनाइटेड ने रविवार को लिसेस्टर सिटी को 2-0 से मात दी थी जिसके कारण वह चैम्पियंस लीग में जगह नहीं बना सकी। वार्डी इस अवार्ड को जीतने वाले लिसेस्टर सिटी के पहले खिलाड़ी हैं। वहीं मैनचेस्टर सिटी के गोलकीपर ब्राजील के एडरसन ने गोल्डन ग्लव का पुरस्कार अपने नाम किया है। वह इस सीजन में 16 क्लीनशीट रखने में कामयाब रहे थे। इससे पहले दो सीजन वह इस खिताब से महरूम रह रहे थे।

 

Created On :   27 July 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story