जमशेदपुर एफसी ने पीटर हार्टले के साथ किया करार

- जमशेदपुर एफसी ने पीटर हार्टले के साथ किया करार
डिजिटल डेस्क, जमशेदपुर। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रेंचाइजी जमशेदपुर एफसी ने लीग के आगामी सीजन के लिए इंग्लैंड के पीटर हार्टले के साथ करार करने की रविवार को घोषणा की। 32 साल के हार्टले ने जमशेदपुर एफसी के साथ 2020-21 सीजन के लिए करार किया है। उन्होंने स्कॉटिश प्रीमियर लीग में मदरवेल एफसी की ओर से पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था।
उनकी कप्तानी में मदरवेल एफसी की टीम लीग में तीसरे स्थान पर रही थी और यूएफा यूरोपा लीग 2020-21 के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही थी। हार्टले ने 2007 में सीनियर टीम में पदार्पण करने के बाद से अब अब तक 418 मैच खेले हैं। इसमें उनकी टीम के खिलाफ 122 मैचों में कोई गोल नहीं हुआ जबकि उन्होंने 37 गोल दागे हैं।
हार्टले ने जमशेदपुर एफसी से जुड़ने के बाद कहा, जीत की महत्वाकांक्षा रखने वाले क्लब, जमशेदपुर एफसी के साथ अनुबंध का मौका मिलने पर मैं काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं। निश्चित तौर पर ओवेन कॉयले के मार्गदर्शन में खेलने के लिए मुझे दूसरी बार नहीं सोचना पड़ा क्योंकि वह काफी सम्मानित मैनेजर हैं। जमशेदपुर को सफल बनाने और खिताब दिलाने के लिए मैं रोजाना 110 फीसदी योगदान देने का वादा करता हूं।
Created On :   6 Sept 2020 8:31 PM IST