जोंस ने पाक प्रशंसकों से कहा, आजम के रनों को नहीं, जीत को दें प्राथमिकता
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोंस ने पाकिस्तानी प्रशंसकों से अपील करते हुए कहा है कि वह आजम के रनों पर खुशी जाहिर करने की अपेक्षा टीम की जीत को प्राथमिकता दें। आजम ने मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में अर्धशतक जमाया था जिसके बाद उनकी चौतरफा तारीफ हुई थी। बाबर ने पहली पारी में 69 रन बनाए थे। पाकिस्तान को हालांकि इस मैच में हार मिली और वह तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई।
जोंस ने ट्वीट किया, पाकिस्तानी प्रशंसकों के लिए संदेश। हां, बाबर जब भी रन बनाते हैं यह अच्छा रहता है.. लेकिन वह आपसे कहेंगे.. जीत प्राथमिकता है। वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा कि पहला टेस्ट मैच हराने के बाद भी पाकिस्तान बाकी के दो टेस्ट मैच जीत सीरीज अपने नाम कर सकती है। इंजमाम ने कहा, मुझे लगता है कि पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड की टीम से बेहतर है और हमें पहला मैच जीतना चाहिए था। यह काफी निराशाजनक है, लेकिन मुझे लगता है कि पाकिस्तान अभी भी सीरीज जीत सकती है।
Created On :   9 Aug 2020 7:00 PM IST