ENG VS AUS: जोस बटलर आखिरी टी-20 मैच से बाहर

Jose Butler out of last T20 match
ENG VS AUS: जोस बटलर आखिरी टी-20 मैच से बाहर
ENG VS AUS: जोस बटलर आखिरी टी-20 मैच से बाहर
हाईलाइट
  • जोस बटलर आखिरी टी-20 मैच से बाहर

डिजिटल डेस्क, साउथैम्पटन। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर मंगलवार को एजेस बाउल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टी-20 मैच से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी और बताया कि बटलर अपने परिवार से जुड़ने के लिए रविवार शाम को खत्म हुए दूसरे टी-20 मैच के बाद बायो बबल से बाहर चले गए हैं।

बटलर ने रविवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में नाबाद 77 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई और इसी जीत के दम पर मेजबान टीम ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। इस पारी के लिए बटलर को मैन ऑफ द मैच चुना गया था। ईसीबी ने बयान में कहा, बटलर, टेस्टिंग के बाद गुरुवार को टीम के पहले वनडे से पहले टीम से जुड़ सकते हैं। टी-20 सीरीज के बाद इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेंगी।

Created On :   7 Sept 2020 3:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story