- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Juventus captain Chiellini praised Ronaldo and Ibrahimovic
दैनिक भास्कर हिंदी: जुवेंटस के कप्तान चियेलिनी ने रोनाल्डो और इब्राहिमोविक की तारीफ की

हाईलाइट
- जुवेंटस के कप्तान चियेलिनी ने रोनाल्डो और इब्राहिमोविक की तारीफ की
डिजिटल डेस्क, तुरिन। इटालियन क्लब जुवेंटस के कप्तान इंजियोर्जियो चियेलिनी का मानना है कि उनके क्लब साथी क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक दूसरे स्तर पर हैं और वह इससे खुश हैं कि यह सुपरस्टार अब उनकी टीम का हिस्सा हैं। चियेलिनी ने इंस्टाग्राम पर मार्टिना कोलोम्बारी के साथ बातचीत में कहा, दुर्भाग्यवश, जुवेंटस में शामिल होने से पहले, रोनाल्डो ने हमारे खिलाफ कई गोल किए थे। इसलिए शुक्र है कि अब वह हमारे टीम साथी हैं। वह एक दूसरे स्तर पर है। आप यह बता सकते हैं कि इसे स्वीकार करना ही सही है।
35 वर्षीय चियेलिनी ने साथ ही कहा कि ज्लाटान इब्राहिमोविक उनके सर्वश्रेष्ठ प्रतिद्वंद्वी हैं। उन्होंने कहा, इब्रा?। वह मेरे सर्वश्रेष्ठ प्रतिद्वंद्वी है। वह अभी 24 साल के हैं और वह शारीरिक रूप से काफी मजबूत हैं। बस इस तथ्य को मैं उसके साथ रख सकता था और बिना किसी डर के मैंने उनका सम्मान किया। मुझे उनके खिलाफ हर बार अपना सर्वश्रेष्ठ देना पड़ा।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मुश्ताक ने कहा, कुलदीप ने हाल के समय में बेहतर प्रदर्शन किया
दैनिक भास्कर हिंदी: क्रिकेट: गंभीर ने कहा, कोहली सदैव स्मार्ट क्रिकेटर थे, फिटनेस उनकी ताकत
दैनिक भास्कर हिंदी: अगर जरूरत पड़ी तो फिर ओलंपिक के स्थगन का समर्थन करेंगे : ताकाहाशी
दैनिक भास्कर हिंदी: फुटबॉल: ओडिशा एफसी ने थोइबा सिंह के साथ किया करार
दैनिक भास्कर हिंदी: क्रिकेट: वेस्टइंडीज के गेंदबाजी कोच ने तेज गेंदबाजी आक्रमण की तारीफ की