फुटबॉल: कोरोनावायरस से पीड़ित पाए गए जुवेंतस के रुगानी

Juventus patients found suffering from coronavirus
फुटबॉल: कोरोनावायरस से पीड़ित पाए गए जुवेंतस के रुगानी
फुटबॉल: कोरोनावायरस से पीड़ित पाए गए जुवेंतस के रुगानी
हाईलाइट
  • कोरोनावायरस से पीड़ित पाए गए जुवेंतस के रुगानी

डिजिटल डेस्क, रोम। इटली के फुटबाल क्लब जुवेंतस के डिफेंडर डेनिएल रुगानी कोरोनावायरस से पीड़ित पाए गए हैं। सेरी-ए क्लब ने इसकी पुष्टि की है। क्लब के मुताबिक 25 साल के इटली के इंटरनेशनल खिलाड़ी रुगानी ने हालांकि इस बीमारी के कोई लक्षण नहीं दिखाए हैं। क्लब ने एक बयान में कहा, रुगानी को कोरोनावायरस से पीड़ित पाया गया है। उनका इलाज चल रहा है। हम कानून के मुताबिक आइसोलेशन प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं। हम उन लोगों पर भी नजर रख रहे हैं, जो इनसे मिले हैं।

इटली की सरकार ने कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए देश में तीन अप्रैल तक सभी खेल आयोजन स्थगित कर दिए हैं। युवेंतस को हालांकि चैम्पियंस लीग में लियोन से भिड़ना है लेकिन यह मैच दर्शकों के बगैर ही खेला जाएगा। यूएफा ने हालांकि यह साफ नहीं किया है कि इस मुकाबले को जारी रखा जाएगा या नहीं।

 

Created On :   12 March 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story