फुटबॉल: जुवेंतस के खिलाड़ी मातउइदी कोरोनोवायरस से पीड़ित

Juventus player suffering from Matouidi Coronovirus
फुटबॉल: जुवेंतस के खिलाड़ी मातउइदी कोरोनोवायरस से पीड़ित
फुटबॉल: जुवेंतस के खिलाड़ी मातउइदी कोरोनोवायरस से पीड़ित
हाईलाइट
  • जुवेंतस के खिलाड़ी मातउइदी कोरोनोवायरस से पीड़ित

रोम, 18 मार्च (आईएएनएस)। इटली के फुटबॉल क्लब ब्लेस मातउइदी क्लब के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं जिनका कोरोनावायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है। सेरी-ए क्लब ने एक बयान में कहा है कि फ्रांस के इस खिलाड़ी ने 11 मार्च से ही अपने आप को सभी से अलग कर लिया था।

2017 में क्लब के साथ जुड़ने वाले इस खिलाड़ी ने जुवेंतस के लिए इस सीजन में 31 मैच खेले हैं और एक गोल के अलावा दो गोल में मदद की है। उनसे पहले डिफेंडर डेनिएल रुगानी की भी कोरोनावायरस की जांच पॉजिटिव आई थी।

 

Created On :   18 March 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story