चैम्पियंस लीग से बाहर होने के बाद जुवेंतस ने कोच सारी को हटाया
डिजिटल डेस्क, तुरीन। इटली के क्लब जुवेंतस ने चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में जगह न बना पाने के बाद अपने कोच माउरीजियो सारी को हटा दिया। जुवेंतस को लीग के अंतिम-16 के मैच में लियोन ने हरा दिया था। क्लब ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान जारी कर बताया है, जुवेंतस फुटबाल क्लब इस बात की घोषणा करता है कि माउरीजियो सारी को पहली टीम के उनके पद से हटा दिया है।
क्लब ने कहा, क्लब कोच का लगातार नौवीं चैम्पियनशिप दिला इतिहास में नया अध्याय लिखने के लिए उनका शुक्रिया अदा करता है। चेल्सी और नापोली के कोच ने पिछले साल जून में जुवेंतस के कोच का कार्यभार संभाला था। उन्होंने क्लब के साथ तीन साल का करार किया था। सारी ने पिछले महीने ही टीम को सेरी-ए खिताब दिलाया था जो क्लब का लगातार नौवां खिताब था। सारी ने पहले कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि क्लब के साथ उनका भविष्य शुक्रवार को होने वाले चैम्पियंस लीग के राउंड-16 के लियोन के साथ होने वाले मैच पर निर्भर नहीं करता।
Created On :   8 Aug 2020 8:00 PM IST