पाकिस्तान में भी जय श्री राम: राम मंदिर के भूमि पूजन पर कनेरिया ने जताई खुशी

Kaneria expressed happiness over Ram temple land worship
पाकिस्तान में भी जय श्री राम: राम मंदिर के भूमि पूजन पर कनेरिया ने जताई खुशी
पाकिस्तान में भी जय श्री राम: राम मंदिर के भूमि पूजन पर कनेरिया ने जताई खुशी

डिजिटल डेस्क, लाहौर। आयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन पर पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने खुशी जाहिर की है। कनेरिया ने कहा है कि यह बेहद खुशी का पल है और पूरे विश्व में इसे लेकर खुशी की लहर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राम मंदिर के निर्माण की नींव रखी। इस भूमि पूजन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) के मुखिया मोहन भागवत भी शामिल रहे।

कनेरिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, भगवान राम की सुंदरता उनके चरित्र में है उनके नाम में नहीं। वह असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक हैं। आज पूरे विश्व में खुशी की लहर है। यह बेहद खुशी का पल है। कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट मैच खेले हैं और 261 विकेट लिए हैं। उन्हें इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट द्वारा भ्रष्टाचार में लिप्त होने के कारण क्रिकेट में किसी भी तरह की गतिविधि में हिस्सा लेने से आजीवन प्रतिबंधित कर दिया था। उन्होंने हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से बैन को हटाने की अपील की थी और घरेलू क्रिकेट में खेलने की इजाजत मांगी थी।

 

Created On :   6 Aug 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story