केसीए 165 अंपायरों को ऑनलाइन ट्रेनिंग देगी

KCA will train 165 umpires online
केसीए 165 अंपायरों को ऑनलाइन ट्रेनिंग देगी
केसीए 165 अंपायरों को ऑनलाइन ट्रेनिंग देगी

तिरुवनंतपुरम, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। केरल क्रिकेट संघ (केसीए) अपने तकरीबन 165 अंपायरों को ऑनलाइन ट्रेनिंग देगी। यह कार्यक्रम बीसीसीआई के लेवल-1 की ट्रेनिंग और एक्जाम के लिए अंपायरों को तैयार करेगी। केसीए ने इन सभी 165 लोगों का व्हॉट्सएप ग्रुप बनाया है और एमसीसी के नियमों का ऑडियो क्लिप साझा कर रही है।

इन लोगों को बीसीसीआई के लेवल-2 के अंपायर और पूर्व अंतर्राष्ट्रीय अंपयार जोस कुरीशिनकल और पूर्व राष्ट्रीय अंपायर अजीत कुमार ट्रेनिंग दे रहे हैं। केसीए ने क्लासरूम एक्टीविटी का आयोजन किया था जो कोविड-19 के कारण पूरा नहीं हो पाया।

 

Created On :   10 April 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story