किपचोगे ने लंदन मैराथन के स्थगित होने का स्वागत किया

Kipchoge welcomed the postponement of the London Marathon
किपचोगे ने लंदन मैराथन के स्थगित होने का स्वागत किया
किपचोगे ने लंदन मैराथन के स्थगित होने का स्वागत किया
हाईलाइट
  • किपचोगे ने लंदन मैराथन के स्थगित होने का स्वागत किया

डिजिटल डेस्क, नैरोबी। केन्या के दिग्गज धावक इलियुद किपचोगे इस साल होने वाली प्रतिष्ठित लंदन मैराथन कोरोनावायरस के कारण स्थगित करने के फैसले का स्वागत किया है। यह मैराथन पहले 24 अप्रैल को होनी थी जिसे अब चार अक्टूबर तक के लिए स्थागित कर दिया गया है।

किपचोगे ने ट्विटर पर कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण खबर है कि लंदन मैराथन को स्थगित कर दिया गया है। लेकिन आयोजकों द्वारा लिए गए निर्णय का मैं पूरी तरह से सम्मान करता हूं क्योंकि दुनिया के लोगों की स्वास्थ्य की रक्षा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

आयोजकों ने मैराथन को स्थगित करते हुए कहा था कि हर धावक बाद में होने वाले आयोजन में अपना स्थान सुरक्षित पाएगा। उन्होंने साथ ही कहा है कि जो धावक इसमें हिस्सा न लेने का फैसला करते हैं और किसी कारणवश हिस्सा नहीं ले पाते हैं तो उनकी फीस वापस दे दी जाएगी। किपचोगे चार बार प्रतिष्ठित लंदन मैराथन का खितबा जीत चुके हैं।

 

Created On :   15 March 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story