कोबे ब्रायंट की टॉवेल 33,000 डालर में हुई नीलाम

Kobe Bryants towel auctioned for $ 33,000
कोबे ब्रायंट की टॉवेल 33,000 डालर में हुई नीलाम
कोबे ब्रायंट की टॉवेल 33,000 डालर में हुई नीलाम
हाईलाइट
  • कोबे ब्रायंट की तौलिया 33
  • 000 डालर में हुई नीलाम

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। बास्केटबाल के दिग्गज खिलाड़ी कोबे ब्रायंट ने 2016 में अपने अंतिम मैच में फेयरवेल स्पीच के दौरान जिस टॉवेल को अपने गले में डाला था उसकी कीमत 33,000 डालर से ज्यादा लगी है। सीएनएन ने आइकोनिक ऑक्शन के अध्यक्ष जैफ वोल्फ के हवाले से लिखा है कि ब्रायंट की टॉवेल और उनके अंतिम मैच के दो टिकटों की रविवार को वच्र्युल नीलामी में 33,077.16 डालर में नीलाम किया गया है।

ब्रायंट ने 13 अप्रैल 2016 को लास एंजेल्स लेकर्स के साथ स्टाप्लेस सेंटर में उट्ज जैज के साथ अपना आखिरी मैच खेला था। इस नीलामी की अंतिम बोली डेविड कोहर ने लगाई। डेविड के पास लेकर्स का सबसे ज्यादा सामान है। ब्रायंट और उनकी 13 साल की बेटी का एक हैलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया था।

 

Created On :   30 March 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story