कोहली, गांगुली और फेडरर मेरे आदर्श : सुभाशीष बोस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय फुटबाल टीम के डिफेंडर सुभाशीष बोस ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली और 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर ने उन्हें काफी प्रेरित किया है। बोस ने भारतीय फुटबाल टीम के आधिकारिक फेसबुक पेज पर कहा, जब क्रिकेट की बात होती है मौजूदा टीम में विराट कोहली मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं, लेकिन सौरभ गांगुली मेरे हमेशा पसंदीदा रहे हैं।
उन्होंने कहा, जब मैं छोटा बच्चा था, तब से ही मैं दादा की बल्लेबाजी को देखकर बड़ा हुआ हूं। वह केवल मेरे लिए ही नहीं बल्कि बहुत सारे लोगों के लिए प्रेरणा हैं। भारतीय फॉरवर्ड ने साथ ही कहा कि वह फेडरर के बहुत बड़े फैन हैं। उन्होंने कहा कि जब भी उन्हें मौका मिलता है तो वह फेडडर को खेलते देखना नहीं छोड़ते हैं।
उन्होंने कहा, मुझे फेडरर को खेलते देखना पसंद है। जब हम मैचों के लिए दौरा करते हैं तो भी मैं उनके खेल को फॉलो करता हूं। जिस तरह से वे काफी लंबे समय तक शीर्ष पर बने हुए हैं, वह वास्तव में मुझे प्रेरित करता है। यह कुछ ऐसा है, जिसे मैं भी अपने करियर में हासिल करना चाहता हूं।
Created On :   16 April 2020 7:30 PM IST